पूसीरे चलाएगा दो अतिरिक्त त्योहारी स्पेशल ट्रेन
गुवाहाटी, 20 अक्टूबर (हि.स.)। यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए आगामी त्योहारी सीजन के दौरान दो अतिरिक्त जोड़ी त्योहारी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया गया है। ये त्योहारी स्पेशल ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल-जोगबनी-आनंद विहार टर्मिनल के बीच तीन-तीन फेरों और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-अगरतला-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के बीच दो-दो फेरों के लिए दोनों दिशाओं में चलेंगी।
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (पूसीरे) के सीपीआरओ कपिंजल किशोर शर्मा ने बताया कि स्पेशल ट्रेन संख्या 04010 (आनंद विहार टर्मिनल-जोगबनी) 29 अक्टूबर से 12 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार को आनंद विहार टर्मिनल से 23:45 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन जोगबनी 05:20 बजे पहुंचेगी। वापसी में, ट्रेन संख्या 04009 (जोगबनी- आनंद विहार टर्मिनल) स्पेशल 31 अक्टूबर से 14 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को जोगबनी से 09:00 बजे रवाना होगी और अगले दिन आनंद विहार टर्मिनल 16:05 बजे पहुंचेगी। अपनी दोनों ओर की यात्रा के दौरान यह ट्रेन गाजियाबाद, बरेली कैंट, गोंडा जंक्शन, गोरखपुर जंक्शन, सीवान जंक्शन, हाजीपुर जंक्शन, बरौनी जंक्शन, बेगूसराय, खगड़िया जंक्शन, कटिहार जंक्शन, अररिया कोर्ट और फारबिसगंज आदि होकर चलेगी। यात्रियों की सुविधा के लिए इस विशेष ट्रेन में एक एसी 2 टियर सह 3 टियर, सोलह स्लीपर श्रेणी और दो सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच होंगे।
एक अन्य स्पेशल ट्रेन संख्या 01065 (छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-अगरतला) 31 अक्टूबर और 07 नवंबर (गुरुवार) को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 11:05 बजे प्रस्थान करेगी और रविवार को अगरतला 1:10 बजे पहुंचेगी। अपनी वापसी दिशा में, स्पेशल ट्रेन संख्या 01066 (अगरतला- छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस) 03 नवंबर और 10 नवंबर (रविवार) को अगरतला से 15:10 बजे प्रस्थान करेगी और बुधवार को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस 08:25 बजे पहुंचेगी। अपनी दोनों तरफ की यात्रा के दौरान यह स्पेशल ट्रेन बदरपुर, गुवाहाटी, रंगिया, न्यू जलपाईगुड़ी, कटिहार, पाटलिपुत्र, सतना, जबलपुर, खंडवा जं., भुसावल जं., इगतपुरी, कल्याण जं. होकर चलेगी। यात्रियों की सुविधा के लिए इस स्पेशल ट्रेन में दो एसी 3-टियर और आठ स्लीपर क्लास और छह सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच होंगे।
-----------------
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय