'स्वच्छता ही सेवा 2024' अभियान शुरू करेगा पूसीरे
-'स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता' को बढ़ावा देने पर जोर
गुवाहाटी, 6 सितंबर (हि.स.)। पूरे भारत में साफ-सफाई और स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए सरकार के चल रहे मिशन के अनुरूप भारतीय रेल आगामी 14 सितंबर से 1 अक्टूबर तक 'स्वच्छता ही सेवा 2024' अभियान चलाएगा। इस वर्ष स्वच्छता अभियान का समापन 2 अक्टूबर को स्वच्छ भारत दिवस समारोह के रूप में 'स्वभाव स्वच्छता - संस्कार स्वच्छता' विषय के साथ किया जाएगा। सरकार के शुरू किए गए स्वच्छ भारत मिशन को 10 साल हो चुके हैं। यह अभियान लोगों को उचित स्वच्छता का पालन, खुले में शौच से बचने को प्रोत्साहित और स्टेशनों एवं रेल पटरियों को स्वच्छ रखने के प्रति जागरूक करने के लिए शुरू किया गया था।
पूर्वोत्तर सीमा रेलवे (पूसीरे) के सीपीआरओ कपिंजल किशोर शर्मा ने शुक्रवार काे बताया है कि इस वर्ष स्वच्छता ही सेवा अभियान गतिविधियों के तीन स्तंभों यानी स्वच्छता की भागीदारी, संपूर्ण स्वच्छता और सफाई मित्र सुरक्षा शिविर पर आधारित होगा। स्वच्छता ही सेवा अभियान विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से नागरिकों को सम्मिलित करने के लिए बनाया गया है। यह अभियान 'स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता' के तहत स्वच्छता को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया है।
उन्हाेंने बताया कि लोगों को स्वच्छता काे लेकर संवेदनशील बनाने के लिए इस पखवाड़ाव्यापी अभियान के दौरान पूसीरे में प्रमुख कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। अभियान में रेल कर्मचारियों और यात्रियों के बीच जागरुकता के लिए कार्यस्थलों, रेल पटरियों और स्टेशन परिसरों में बड़े पैमाने पर स्वच्छता अभियान जैसी विभिन्न गतिविधियां शामिल होंगी। विभिन्न स्वास्थ्य इकाइयों में चिकित्सा शिविर का आयोजन, सुरक्षा पीपीई एवं चिकित्सा उपकरण प्रदान करना और स्वास्थ्य एवं खुशहाली के लिए जागरूकता कार्यशालाएं इस मेगा अभियान का हिस्सा हाेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय