अक्टूबर के दौरान माल लोडिंग में पूसीरे ने दर्ज की उल्लेखनीय वृद्धि
गुवाहाटी, 25 नवंबर (हि.स.)। आवश्यक वस्तुओं को अंतिम उपयोगकर्ताओं तक समय पर पहुंचाने की सुनिश्चितता के लिए पूर्वोत्तर सीमा रेलवे (पूसीरे) अपने ग्राहकों की सेवा हेतु निरंतर चौबीसों घंटे कार्य कर रहा है। पूसी रेलवे माल लोडिंग में लगातार प्रगति दर्ज कर रहा है और अक्टूबर में रेलवे ने विभिन्न वस्तुओं में 0.782 मिलियन टन माल लोडिंग दर्ज किया है।
पूर्वोत्तर सीमा रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कपिंजल किशोर शर्मा ने सोमवार को बताया कि अक्टूबर के दौरान कुछ वस्तुओं की लोडिंग में पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। इस महीने के दौरान पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में सीमेंट लोडिंग में 118.8% और डोलोमाइट लोडिंग में 30.5% की वृद्धि हुई है। पिछले वित्तीय वर्ष की इसी अवधि की तुलना में अन्य वस्तुओं जैसे बलास्ट लोडिंग में 21.9% की वृद्धि दर्ज की गई। विविध वस्तुओं के लोडिंग में भी वृद्धि दर्ज की गई है, जो इस अवधि के दौरान पिछले वित्तीय वर्ष की समान अवधि की तुलना में 19% अधिक है।
माल लोडिंग में निरंतर वृद्धि इस क्षेत्र में बढ़ती आर्थिक गतिविधियों को दर्शाती है। अक्टूबर तक पूसी रेलवे का संचयी माल लोडिंग 6.150 मिलियन टन तक पहुंच चुका है, जो पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 6.6% की वृद्धि को दर्शाता है। माल परिवहन में इस बढ़ती प्रवृत्ति ने न केवल इस क्षेत्र की आर्थिक स्थिति को मजबूत किया है, बल्कि पूसी रेलवे के लिए महत्वपूर्ण राजस्व का भी सृजन किया है। चूंकि पूसी रेलवे माल परिवहन में निरंतर प्रगति कर रहा है, इसलिए यह अपनी सेवाओं की विश्वसनीयता और दक्षता बढ़ाने के लिए तकनीकी उन्नयन पर ध्यान केंद्रित कर रहा है, ताकि भविष्य में इससे अधिक वृद्धि सुनिश्चित हो सके।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश