कठालपुखुरी व सिलनीबारी रेलवे स्टेशनों के बीच बना नया पुल संख्या 603 चालू

गुवाहाटी, 27 मार्च (हि.स.)। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (पूसीरे) ने रंगिया मंडल (आरएनवाई) अंतर्गत बीजी-3 सेक्शन के कठालपुखुरी और सिलनीबारी रेलवे स्टेशनों के बीच बने पुल संख्या 603 शुरू कर दिया है। यह नवनिर्मित 2 गुणा 30.5 मीटर ओपन वेब गर्डर स्पैन की संरचना वाला पुल है। इस पुल पर पहली ट्रेन का गुजारना रेलवे की बुनियादी संरचना को मजबूत करने और संरक्षा बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है।
पूसीरे के सीपीआरओ कपिंजल किशोर शर्मा ने गुरुवार को बताया है कि बीजी-3 सेक्शन के कठालपुखुरी और सिलनीबारी रेलवे स्टेशनों के बीच बना पुल काफी पुराना है और उसकी हालत जर्जर हो गई थी। इसके स्थान पर निर्बाध और सुरक्षित ट्रेन आवागमन सुनिश्चित करने के लिए इस पुल का निर्माण किया गया है। नया पुल गति प्रतिबंधों को समाप्त कर देगा और ट्रेन परिचालन में सुधार लाएगा, जिससे यात्री और माल परिवहन दोनों की दक्षता बढ़ेगी। उन्होंने बताया कि पुल संख्या 603 का निर्माण पूसीरे के एक बड़े आधुनिकीकरण की पहल का हिस्सा है। इससे इस रूट पर अधिक तेज एवं विश्वसनीय रेल सेवाओं की मांग को पूरा किया जा सकेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय