हरिमुरा में भारी मात्रा में कफ सिरप जब्त
Oct 24, 2024, 17:37 IST
| ग्वालपाड़ा (असम), 21 अक्टूबर (हि.स.)। ग्वालपाड़ा जिले से पुलिस ने काफी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप जब्त किया है। पुलिस ने आज बताया कि पुलिस ने मरनई थाना क्षेत्र के हरिमुरा में छापा मारा और भारी मात्रा में कफ सिरप जब्त करने में कामयाब रही।
जिला पुलिस उपाधीक्षक लिपिका बरुवा के नेतृत्व में कृष्णाई और मरनई थानों की मदद से की गई छापेमारी में पुलिस ने प्रतिबंधित कफ सिरप की 296 बोतलें जब्त कीं और तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्करों में कृष्णाई-नयापाड़ा के असलम हुसैन (22), रबीउल इस्लाम (27) और पश्चिम बंगाल के देबाशीष दत्ता (27) शामिल हैं। घटना के सिलसिले में कानूनी प्रक्रिया शुरू की गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश