home page

नगांव पुलिस के जाल में बड़ा चोर गैंग, भारी मात्रा में सामान बरामद

 | 
नगांव पुलिस के जाल में बड़ा चोर गैंग, भारी मात्रा में सामान बरामद


नगांव (असम), 05 दिसंबर (हि.स.)। नगांव पुलिस ने चिनापट्टी इलाके में चलाए गए अभियान में बड़ी सफलता हासिल करते हुए चार सदस्यीय चोर गिरोह को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आज बताया कि इस दौरान पुलिस टीम ने भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद किया।

अभियान का नेतृत्व नगांव सदर पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी देबजीत दास ने किया।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपितों की पहचान अशिक अली, बिश्वजीत बिस्वास, हसन अली और आजारुल इस्लाम के रूप में हुई है। यह गिरोह लंबे समय से नगांव के विभिन्न इलाकों में एसी के तांबे के तार और अन्य कीमती सामान की चोरी में लिप्त था। बरामद सभी सामान पुलिस ने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश