चुनाव आचार संहिता के दौरान शिंगीमारी में 4 लाख रुपये से अधिक जब्त
Oct 30, 2024, 12:36 IST
| नगांव (असम), 30 अक्टूबर (हि.स.)। राज्य की पांच विधानसभा क्षेत्रों के लिए आगामी 13 नवंबर को उप चुनाव होने जा रहा है। इसके मद्देनजर चुनाव वाले क्षेत्रों में चुनाव आचार संहिता लागू है। उप चुनाव वाले सामागुड़ी विधानसभा क्षेत्र के रूपहीहाट पुलिस ने बीती रात तलाशी अभियान चलाते हुए 4 लाख 30 हजार 200 रुपये जब्त किए हैं।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया है कि पुलिस टीम ने नगांव-नलतली स्टेट हाईवे पर बीती रात तलाशी अभियान चलाया। चुनाव नियमों का उल्लंघन करते हुए बड़ी मात्रा में धन ले जा रहे कई वाहनों से धन जब्त किया गया। पुलिस ने सामागुरी निर्वाचन क्षेत्र के शिंगीमारी में उपरोक्त पैसा जब्त किया है।
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय