यात्रियाें की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पूसीरे की और फेस्टिव स्पेशल ट्रेनें
गुवाहाटी, 02 नवंबर (हि.स.)। पूर्वोत्तर सीमा रेलवे (पूसीरे) ने चल रहे इस फेस्टिव सीजन के दौरान यात्रियों की बढ़ती मांग को पूरा करने और आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए कुछ और फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया गया है।
पूसीरे के सीपीआरओ कपिंजल किशोर शर्मा ने आज बताया है कि चलाई जाने वाली फेस्टिव ट्रेनों में मुख्य रूप से ट्रेन संख्या 05629 (अगरतला- सिकंदराबाद) वन-वे स्पेशल 03 नवंबर, 2024 को अगरतला से 06:20 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन 16:15 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 04619 (अगरतला- फिरोजपुर कैंट) वन-वे स्पेशल 03 नवंबर, 2024 को अगरतला से 14:10 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन 21:40 बजे फिरोजपुर कैंट पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 04696 (लुधियाना- न्यू जलपाईगुड़ी) फेस्टिव स्पेशल 02 नवंबर, 2024 को लुधियाना से 22:15 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन 05:10 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी। वापसी दिशा में, ट्रेन संख्या 04695 (न्यू जलपाईगुड़ी - लुधियाना) फेस्टिव स्पेशल 04 नवंबर, 2024 को न्यू जलपाईगुड़ी से 10:00 बजे रवाना होगी और अगले दिन 16:55 बजे लुधियाना पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 01081 (छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-अगरतला) फेस्टिव स्पेशल 03 नवंबर, 2024 को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 15:30 बजे रवाना होगी और 06 नवंबर, 2024 को 07:40 बजे अगरतला पहुंचेगी। वापसी दिशा में, ट्रेन संख्या 01082 (अगरतला- छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस) फेस्टिव स्पेशल 07 नवंबर, 2024 को अगरतला से 15:10 बजे रवाना होगी और 10 नवंबर, 2024 को 08:20 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी।
वहीं, गंगा में पवित्र स्नान के लिए जाने वाले छठ पूजा श्रद्धालुओं के लिए कटिहार और मनिहारी के बीच दो डेमू विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी। पहली स्पेशल ट्रेन 02 से 05 नवंबर, 2024 तक कटिहार से प्रतिदिन 21:15 बजे रवाना होगी और 22:00 बजे मनिहारी पहुंचेगी। वापसी दिशा में, यह ट्रेन मनिहारी से 23:45 बजे रवाना होगी और 00:30 बजे कटिहार पहुंचेगी। दूसरी स्पेशल ट्रेन प्रतिदिन 03 से 06 नवंबर, 2024 तक कटिहार से 01:30 बजे रवाना होगी और 02:15 बजे मनिहारी पहुंचेगी। वापसी दिशा में, यह ट्रेन मनिहारी से 04:00 बजे रवाना होगी और 4.45 बजे कटिहार पहुंचेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय