home page

मुसलपुर में मंत्री रंजीत दास ने रखी समल केंद्र की आधारशिला

 | 

- दिसंबर में असम में होंगे पंचायत चुनाव : रंजीत दास

बाक्सा (असम), 18 अक्टूबर (हि.स.)। असम के ग्रामीण विकास मंत्री रंजीत कुमार दास ने कहा है कि दिसंबर में राज्य में पंचायत चुनाव आयोजित किए जाएंगे। मुसलपुर में आज मंत्री रंजीत दास एक संमल केंद्र के आधारशिला स्थापना कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

लगभग दो करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले इस केंद्र का औपचारिक शिलान्यास मंत्री दास ने बीटीआर के मुख्य कार्यकारी सदस्य प्रमोद बोडो और हस्तशिल्प मंत्री यूजी ब्रह्म की उपस्थिति में किया। इसके बाद मंत्री ने एक बैठक में हिस्सा लिया।

इस अवसर पर मंत्री ने पूरे बीटीआर क्षेत्र में 214 वीसीडीसी कार्यालयों के निर्माण का उल्लेख किया। मंत्री दास ने कहा कि दिसंबर में राज्य भर में पंचायत चुनाव होंगे। इस पंचायत चुनाव में किसी भी राजनीतिक दल का चुनाव चिह्न का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश