तामुलपुर में डॉ. भूपेन हजारिका को दी श्रद्धांजलि, कार्यक्रम में शामिल हुए मंत्री जयंतमल्ल
तामुलपुर (असम), 05 नवम्बर (हि.स.)। भारत रत्न सुधाकंठ डॉ. भूपेन हजारिका की 14वीं पुण्यतिथि पर तामुलपुर जिला प्रशासन की ओर से तामुलपुर हायर सेकेंडरी स्कूल के मैदान में एक भव्य श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। असम सरकार के आवास एवं नगर विकास मंत्री तथा तामुलपुर जिले के संरक्षक मंत्री जयंतमल्ल बरुवा मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
मंत्री बरुवा ने अपने संबोधन में कहा कि “सुधाकंठ के हर गीत और हर रचना ने लोगों के दिलों को छुआ है, इसलिए वे हमेशा हमारे दिलों में जीवित रहेंगे।”
कार्यक्रम में जिला आयुक्त पंकज चक्रवर्ती ने भी डॉ. हज़ारिका के बहुआयामी योगदान और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनके महत्व पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर जिले के विभिन्न विद्यालयों के लगभग 3,000 छात्र-छात्राओं ने मिलकर सुधाकंठ की प्रसिद्ध रचना “मानुहे मानुहर बाबे” गीत प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक इमैनुएल मुशाहारी, ईएम रणेंद्र नार्जारी, पार्षद महेश्वर बसुमतारी व लक्ष्मी दास, बीजेपी अध्यक्ष विक्टर दास, एसपी टाबुराम पेगु और अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
-------------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

