बिपुल सैकिया के घर पहुंचे मंत्री बिमल बोरा, भाजपा प्रत्याशी दिप्लू रंजन शर्मा
- सामगुरी उपचुनावी हिंसा में घायल बिपुल शईकिया की हुई मौत
नगांव (असम), 26 अक्टूबर (हि.स.)। असम सरकार के मंत्री बिमल बोरा और भाजपा उम्मीदवार दिप्लू रंजन शर्मा सामागुरी चुनावी हिंसा में मारे गए बिपुल सैकिया के आवास पर आज पहुंचे। उन्होंने मृतक के परिजनों को सांत्वना दी। संकट की इस घड़ी में मृतक के परिजनों के साथ खड़े रहने का उन्होंने आश्वासन भी दिया।
उल्लेखनीय है कि उपचुनाव के मौके पर सामागुरी निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव पूर्व हिंसा में घायल हुए बिपुल सैकिया की मौत हो गई। इसके बाद पूरे क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के समर्थकों ने हमले किए, जिसके परिणामस्वरूप स्थानीय निवासी बिपुल की मौत हो गई। ज्ञात हो कि गुरुवार दोपहर बरमा के भगमूर क्षेत्र में हुई झड़पों के बाद शुक्रवार को बिपुल सैकिया की बाजियागांव स्थित अपने घर में मौत हो गई। हिंसा की शुरुआत दोनों पार्टियों के समर्थकों द्वारा एक-दूसरे की रैलियों में बाधा डालने को लेकर हुई।
उल्लेखनीय है कि यहां से कांग्रेस ने लोकसभा सांसद रकीबुल हुसैन के बेटे तंजील हुसैन को अपना उम्मीदवार बनाया है। पूर्व मंत्री रकीबुल ने हाल ही में हुए संसदीय चुनावों में धुबड़ी निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल करने के बाद सामागुरी सीट खाली कर दी थी। वहीं भाजपा ने आगामी चुनाव के लिए दिप्लू रंजन शर्मा को अपना उम्मीदवार उतारा है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश