home page

वाराणसी के स्टडी टूर पर गुवाहाटी के महापौर सहित पार्षदों की टीम 

 | 
वाराणसी के स्टडी टूर पर गुवाहाटी के महापौर सहित पार्षदों की टीम 


गुवाहाटी, 26 अक्टूबर (हि.स.)। गुवाहाटी नगर निगम (जीएमसी) के महापौर एवं 60 पार्षद तथा अन्य विभागीय सदस्यों समेत कुल 74 डेलिगेट्स की एक टीम इन दिनों वाराणसी में स्टडी टूर पर है ।सात दिवसीय इस स्टडी टूर में डेलीगेट्सो ने लखनऊ पुर निगम व वाराणसी पुर निगम की विभिन्न परियोजना तथा कामकाज को पर्यवेक्षण किए।

महापौर का वहां पर भव्य स्वागत किया गया। वाराणसी के महापौर अशोक कुमार तिवारी की उपस्थिति में गुवाहाटी के डेलीगेटस को नगर के विभिन्न कार्यों तथा विभिन्न परियोजनाओं की जानकारी दी गयी। उन्होंने शहर की समस्याओं का त्वरित निस्तारण किए जाने की व्यवस्था तथा स्मार्ट सिटी, महिला सुरक्षा पर उठाए गए विभिन्न कदमों की जानकारी ली।

पार्षद अजय चक्रवर्ती ने बताया कि यह स्टडी टूर उनके लिए बहुत ही लाभदायक साबित होगा जिससे उन्हें आगे चलकर काम करने में बहुत सहायता मिलेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / देबजानी पतिकर