home page

रास महोत्सव को लेकर राज्यभर में व्यापक तैयारियां

 | 
रास महोत्सव को लेकर राज्यभर में व्यापक तैयारियां


- कुछ ही घंटों के बाद शुरू होगा रास महोत्सव

नलबाड़ी (असम), 14 नवंबर (हि.स.)। राज्य के विभिन्न स्थानों के साथ ही नलबाड़ी में 91वां श्री श्रीहरि मंदिर रास महोत्सव कुछ ही घंटों में शुरू होने जा रहा है। तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं।

नलबाड़ी रास महोत्सव में पहली बार कई नए प्रयोग शुरू किए गए हैं। थियेटरों के लिए ऑनलाइन टिकट देने की व्यवस्था भी की गई है। वहीं, जीवंत रास पुतला से लेकर अन्य विभिन्न प्रकार की नई चीजों का इसबार रास में समायोजन किया गया है।

नलबाड़ी के स्थानीय हस्तशिल्प के साथ ही पूर्वोत्तर तथा देश के अनेक परंपरागत उत्पाद रास मेले में दिख रहे हैं। देश के कोने-कोने से व्यापारी रास मेलों में भाग लेने के लिए पहुंचे हुए हैं।

रास महोत्सव के शुभ उद्घाटन के मौके पर यानी शुक्रवार को दूरदर्शन के रामायण सीरियल में राम-सीता का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया उनकी 16 सदस्यीय टीम के साथ मौजूद रहेंगे।

वहीं, पलासबारी, शिवसागर माजुली समेत राज्य के विभिन्न स्थानों पर रास महोत्सव के आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

सत्रीया संस्कृति के प्राण केंद्र माजुली में चप्पा-चप्पा पर रास का आयोजन किया जा रहा है। बल्कि, यू कहिए कि विश्व का सबसे बड़ा नद द्वीप माजुली इन दिनों रास को लेकर कृष्णमय हो चला है। रास देखने के लिए राज्य तथा देश के विभिन्न हिस्सों से अनेक लोग पहुंच रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश