home page

स्पेशल ओलंपिक इंडिया समारोह में अतिथि बने मार्घेरीटा

 | 
स्पेशल ओलंपिक इंडिया समारोह में अतिथि बने मार्घेरीटा


गुवाहाटी, 26 नवंबर (हि.स.)। केंद्रीय विदेश एवं कपड़ा राज्य मंत्री पबित्र मार्घेरीटा स्पेशल ओलंपिक इंडिया समारोह में अतिथि के रूप में शामिल हुए। केंद्रीय मंत्री ने आज सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी साझा की।

उन्होंने कहा कि डॉ. मल्लिका नड्डा के नेतृत्व में स्पेशल ओलंपिक इंडिया द्वारा मानसिक रूप से विकलांग एथलीटों के बीच एशिया महाद्वीप के आधार पर आयोजित एक खेल प्रतियोगिता के समापन समारोह में अतिथि के रूप में भाग लेने का मार्घेरीटा को एक अनूठा अनुभव हुआ।

मंत्री ने कहा कि सही मायने में विशेष रूप से सक्षम लोग कई क्षेत्रों में बहुत अच्छी तरह से आगे बढ़ सकते हैं, बस जरूरत है हमारे सच्चे सहयोग की।

उन्होंने इस खूबसूरत दुनिया से उनका परिचय कराने के लिए डॉ. मल्लिका नड्डा का धन्यवाद् ज्ञापन किया।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश