home page

चक्रवात दाना के कारण कई ट्रेनों को किया गया रद्द

 | 
चक्रवात दाना के कारण कई ट्रेनों को किया गया रद्द


गुवाहाटी, 22 अक्टूबर (हि.स.)। पूर्व तट रेलवे (ईसीओआर) के क्षेत्राधिकार के अधीन ओडिशा में आने वाले चक्रवात 'दाना' के संभावित प्रभावों के कारण एहतियाती उपायों को अपनाते हुए पूर्वोत्तर सीमा रेलवे (पूसीरे) ने 23 और 24 अक्टूबर को कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है।

पूसीरे के सीपीआरओ कपिंजल किशोर शर्मा ने आज बताया है कि रद्द की गयी ट्रेनों में 23 अक्टूबर को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 12552 (कामाख्या- एसएमवीटी बेंगलुरु) एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस। 23 अक्टूबर को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 12514 (सिलचर- सिकंदराबाद) सुपरफास्ट एक्सप्रेस। 23 अक्टूबर को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 22504/22503 (डिब्रूगढ़- कन्याकुमारी- डिब्रूगढ़) विवेक एक्सप्रेस। 23 अक्टूबर को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 12509 (एसएमवीटी बेंगलुरु- गुवाहाटी) सुपरफास्ट एक्सप्रेस। 24 अक्टूबर को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 15227 (एसएमवीटी बेंगलुरु- मुजफ्फरपुर) एक्सप्रेस शामिल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय