मनाह राष्ट्रीय उद्यान में देशी, विदेशी पर्यटकों का सैलाब
- वन्य प्राणियों की मुक्त आवाजाही से पर्यटक मंत्रमुग्ध
चिरांग (असम), 25 अक्टूबर (हि.स.)। वर्ल्ड हेरिटेज साइट मनाह नेशनल पार्क पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है। 27 सितंबर को जब से नेशनल पार्क का प्रवेश द्वार पर्यटकों के लिए खोला गया है, तभी से नेशनल पार्क में आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों की भीड़ बढ़ गई है। जानवरों की मुक्त आवाजाही पर्यटकों को रोमांचित कर रही है।
जीप सफारी और हाथी सफारी के माध्यम से बाघों, गैंडों, हाथी, जंगली भैंसों, टोपी वाले बंदरों के साथ-साथ पक्षियों की विभिन्न प्रजातियों की मुक्त आवाजाही को देखकर पर्यटक रोमांचित हो रहे हैं। ज्ञात हो कि मनाह में पर्यटकों की संख्या में पूर्व की तुलना में काफी वृद्धि हुई है। इस बीच, मनाह आने वाले विदेशी पर्यटक मनाह के पास बोड़ो युवक युवतियों के साथ बागरुम्बा नृत्य की में भी शामिल हो रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश