घूंसा मारकर की व्यक्ति की हत्या, आरोपित गिरफ्तार
उदालगुड़ी (असम), 09 अक्टूबर (हि.स.)। दुर्गा पूजा के हर्षोल्लास के बीच माजबाट के बाहिपुखुरी टी इस्टेट के नारायण किसान नामक व्यक्ति ने दीपक गायन नामक शख्स की घूंसा मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने आज बताया कि मामूली कहासुनी पर आरोपित ने मृतक के सीने में घूंसा मार दिया।
घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने नारायण किसान को हत्या के संदेह में गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार माजबाट के नाहरबारी एक नंबर लाइन के निवासी दीपक गायन और बाहिपुखुरी चाय बागान के लाइन 8 के नारायण किसान के बीच झगड़ा हो गया था।
दोनों के बीच बहस हुई। इसी दौरान आरोपित ने मृतक के सीने में घूंसा मार दिया, जिससे दीपक गायन जमीन पर गिर गया। परिजन तुरंत घायल दीपक को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाद में शव को पोस्टमॉर्टम के लिए उदालगुड़ी सिविल अस्पताल भेज दिया गया।
उधर, परिजनों की शिकायत के आधार पर माजबाट पुलिस ने एक प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी प्रक्रिया शुरू की है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश