असम: भारत–बांग्लादेश सीमा के निश्चिंतपुर में रहस्यमय परिस्थितियों में युवक का शव बरामद
सिलचर (असम), 17 जनवरी (हि.स.)। काछार जिलख के काटीगोढ़ा में भारत–बांग्लादेश सीमा क्षेत्र के निश्चिंतपुर में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। खेत से रहस्यमय परिस्थितियों में एक स्थानीय युवक का शव बरामद किया गया। मृत युवक की पहचान स्थानीय निवासी जमरुल इस्लाम के रूप में हुई है।
आज सुबह खेत में शव देखे जाने के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गयी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिलचर मेडिकल एंड कॉलेज भेज दिया।
परिजनों के अनुसार, युवक रात में अपने दो दोस्तों के साथ मेघालय से घर लौटने वाला था, लेकिन वह रात में घर नहीं पहुंचा। इससे परिवार चिंतित हो गया और सुबह युवक का रहस्यमय परिस्थितियों शव बरामद हुआ।
परिवार ने आरोप लगाया है कि युवक की योजनाबद्ध तरीके से हत्या की गई है। वहीं, इस मामले में संलिप्त होने के संदेह में पुलिस ने मृत युवक के एक दोस्त, इस्लाम उद्दीन को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / किशोर मिश्रा

