home page

जोरहाट में लगी आग से जली लाखों की संपत्ति

 | 
जोरहाट में लगी आग से जली लाखों की संपत्ति


जोरहाट (असम), 16 नवंबर (हि.स.)। जोरहाट जिला मुख्यालय स्थित माछरहाट में लगी भीषण आग में लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई। पुलिस ने आज बताया कि आग माछरहाट में बरनामघर के सामने लगी।

आग में एक मकान की ऊपरी मंजिल पर स्थित तीन कमरे पूरी तरह जल गए। आग दीपा दास नामक महिला के आवास की दूसरी मंजिल पर लगी। दीपा दास के मुताबिक, जब आग लगी तो वह नीचे कपड़े धो रही थी।

आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। आग ने पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया, क्योंकि घर की ऊपरी मंजिल पर तर्जा (बांस) का बेढ़ा लगा हुआ था। करीब 10 मिनट के अंदर पूरा घर आग की चपेट में आ गया। आग में लाखों रुपये के सामान जलकर राख हो गये।

आग लगने की सूचना पाकर जोरहाट फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग को और अधिक फैलने से रोक लिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश