लाचित दिवस के मौके पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
गुवाहाटी, 24 नवंबर (हि.स.)। आज लाचित दिवस के अवसर पर राज्य भर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है। अहोम शासन के बहादुर सेनापति लाचित बरफूकन की याद में 24 नवंबर को पूरे राज्य में लाचित दिवस मनाया जाता है। पूरे असम के साथ-साथ कामपुर में सभी राष्ट्रीय दलों एवं संगठनों ने एक साथ मिलकर एक दिवसीय लाचित दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया है।
सुबह मैराथन दौड़ से लाचित दिवस समारोह शुरू हुआ। मैराथन दौड़ को कामपुर के थाना प्रभारी विभूति थापा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मैराथन दौड़ में गुवाहाटी के रिंकू दास ने पहला, कार्बी आंगलोंग के विकास थेंगल ने दूसरा और कठियाताली के नारायण घाटोवाल ने तीसरा स्थान हासिल किया। एक आठ वर्षीय मेघरंजन रॉय नामक बच्चे ने 20 किलोमीटर की मैराथन दौड़ में हिस्सा लेकर कामपुर के लोगों को अचंभित कर दिया। ज्ञात हो कि निर्माता दिलीप सैकिया दिन भर चलने वाले समारोह के बाद रात्रि के समय कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश