home page

गुवाहाटी में निर्माणाधीन इमारत से गिरे मजदूर की मौत

 | 
गुवाहाटी में निर्माणाधीन इमारत से गिरे मजदूर की मौत


गुवाहाटी, 09 नवंबर (हि.स.)। राजधानी के आदाबारी में 16 मंजिली निर्माणाधीन इमारत से गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई। पुलिस ने आज बताया कि यह दुर्घटना नवनिर्मित आशी मार्ग नामक इमारत में हुई। बिल्डिंग से गिरते ही मजदूर की मौत हो गई।

यह घटना तब हुई जब मजदूर काम कर रहा था। वह अचानक 16 मंजिली इमारत से गिर गया। मृतक सादिक अख्तर बिल्डिंग की पानी की टंकी में काम कर रहा था।

मृतक सादिक अख्तर पश्चिम बंगाल के मालदा का निवासी बताया जा रहा है। शव को जालुकबारी पुलिस ने बरामद कर लिया है। इस नवनिर्मित भवन में लंबे समय से अलग-अलग तरह की घटनाएं होती रही हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश