home page

कोकराझार में आयोजित होगी बीटीआर-स्तरीय राष्ट्रीय प्रेस दिवस समारोह

 | 

कोकराझार (असम), 14 नवम्बर (हि.स.)। बोड़ोलैंड क्षेत्रीय सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, बोड़ोलैंड पत्रकार संघ के सहयोग से, 16 नवंबर को कोकराझार प्लैनेटेरियम के ऑडिटोरियम में राष्ट्रीय प्रेस दिवस 2024 का आयोजन करने जा रहा है।

इस अवसर पर, पत्रकारिता और मीडिया में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले बीटीआर के विभिन्न श्रेणियों के 10 मीडियाकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। इसमें चार वरिष्ठ पत्रकार पेंशनधारी शामिल हैं।

मुख्य अतिथि के रूप में बोडोलैंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो बीएल आहूजा हिस्सा लेंगे। वरिष्ठ पत्रकार मृणाल तालुकदार प्रेस का बदलता स्वरूप विषय पर अपने विचार रखेंगे।

बीटीआर के सभी पांच जिलों—कोकराझार, तामुलपुर, बाक्सा, उदालगुरी, और चिरांग से मीडियाकर्मी इस समारोह में भाग लेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / किशोर मिश्रा