home page

कोकराझार में आयोजित होगा बीटीआर स्तरीय राष्ट्रीय प्रेस दिवस समारोह

 | 

कोकराझार (असम), 11 नम्बर (हि.स.)। बोडोलैंड टेरिटोरियल रीजन (बीटीआर) के सूचना और जनसंपर्क विभाग द्वारा बोडोलैंड पत्रकार संघ के सहयोग से 16 नवंबर को कोकराझार प्लैनेटोरियम के ऑडिटोरियम में राष्ट्रीय प्रेस दिवस 2024 का भव्य आयोजन किया जाएगा।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बोडोलैंड विश्वविद्यालय के कुलपति, प्रोफेसर बीएल आहूजा होंगे। मुख्य वक्ता पत्रकार मृणाल तालुकदार होंगे, जो प्रेस का बदलता स्वरूप विषय पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे।

कार्यक्रम में कई विशिष्ट अतिथि भी शामिल होंगे, जिनमें नॉर्थ ईस्टर्न फाउंडेशन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के अध्यक्ष डॉ. जाकिर हुसैन और विकसित भारत समाचार के संपादक राकेश शर्मा शामिल हैं।

इसके अलावा, बोडोसा के संपादक बाबूराम बसुमतारी और हायनी रादाब के संपादक डांसवरंग दैमारी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे, जिन्होंने बोडोलैंड टेरिटोरियल रीजन के मीडिया परिदृश्य में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 9:30 बजे होगी, जिसमें ध्वजारोहण, शहीद तर्पण और ग्रीन बोडोलैंड मिशन के तहत वृक्षारोपण जैसे गतिविधियां होंगी ताकि, राष्ट्रीय प्रेस दिवस के महत्व को सम्मान दिया जा सके। इसके बाद सुबह 11:30 बजे ओपन सेशन की शुरुआत होगी, जिसे बीटीसी के सूचना और जनसंपर्क विभाग के संयुक्त सचिव रैक्टिम बुढ़ागोहाईं द्वारा संचालित किया जाएगा।

ओपन सेशन के दौरान, एक विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें बोडोलैंड टेरिटोरियल रीजन में पत्रकारिता और मीडिया में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा। इस समारोह में तीन पत्रकार पेंशनर्स, पांच वरिष्ठ पत्रकार, और एक वरिष्ठ समाचार पत्र वितरक को उनके अमूल्य सेवा और समर्पण के लिए सम्मानित किया जाएगा।

इस आयोजन में बीटीआर के सभी पांच जिलों—कोकराझार, तामुलपुर, बाक्सा, उदालगुरी और चिरांग से मीडिया के लोगों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिलेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / किशोर मिश्रा