ग्वालपाड़ा से अपहृत लड़की को पुलिस ने उदालगुड़ी से बचाया
ग्वालपाड़ा (असम), 19 अक्टूबर (हि.स.)। ग्वालपाड़ा से अपहृत एक युवती को पुलिस ने उदालगुड़ी से बचा लिया। ज्ञात हो कि दो दिन पहले युवती का अपहरण कर लिया गया था। युवती को उदालगुड़ी जिले के हरिशिंगा से बचा लिया गया है।
पुलिस से आज मिली जानकारी के अनुसार ग्वालपाड़ा टाउन के कर्बला स्थित निजी अस्पताल अलसलाम में एक साल से कार्यरत अंजिला राभा कर्बला में किराए पर मकान लेकर रह रही थीं। लड़की का 17 मई को उस समय अपहरण कर लिया गया था, जब वह अस्पताल जा रही थी।
अपहरण के बाद लड़की की रिहाई के बदले 20 लाख रुपये की मांग की गई थी। यह मांग लड़की की मां से अपहरणकर्ताओं ने फोन पर की थी।
इसी बीच, अगवा की गई लड़की को ग्वालपाड़ा पुलिस ने उदालगुड़ी के हरिशिंगा से बचा लिया। ग्वालपाड़ा पुलिस ने आज तड़के हरिसिंगा में छापा मारकर युवती को बचाया। पुलिस अपहरणकर्ताओं की तलाश कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश