अरुणाचल प्रदेश वुशु टीम के प्रदर्शन की एसोसिएशन ने की सराहना
इटानगर, 20 जनवरी (हि.स.)। अखिल अरुणाचल प्रदेश वुशु एसोसिएशन ने मणिपुर के इम्फाल में आयोजित 69वें स्कूल गेम्स में अरुणाचल प्रदेश वुशु टीम के प्रदर्शन की सराहना की है।
एसोसिएशन ने राज्य का नाम रोशन करने वाले निम्नलिखित खिलाड़ियों और अधिकारियों को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए हार्दिक बधाई दी, जिसमें पी. मार्टिना वांगजेन - रजत पदक विजेता, शिजेन मोननो - रजत पदक विजेता, नोमी तम्मुत - कांस्य पदक साथ ही टीम के कोच योर्ना रोशनी और मैनेजर ताई काई का प्रसंसा की।
इम्फाल (मणिपुर) में आयोजित 69वें स्कूल गेम्स में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों का प्रदर्शन उनकी लगन, अनुशासन और उच्च स्तरीय प्रशिक्षण को दर्शाता है, जिससे राष्ट्रीय स्कूली स्तर के खेल मंच पर अरुणाचल प्रदेश को गौरव और पहचान मिली है, ऑल अरुणाचल प्रदेश वुशु एसोसिएशन के महासचिव जॉन तारा बेकी ने कहा. संग का दृढ़ विश्वास है कि राज्य स्तरीय वुशु प्रशिक्षण केंद्र के लिए उचित समर्थन मिलने पर और भी कई खिलाड़ी उभरेंगे जो अरुणाचल प्रदेश और राष्ट्र को और गौरवान्वित करेंगे।
उन्होंने कहा कि एशियाई खेलों के लिए क्वालीफाई करना और नॉर्डिक ओपन वुशु चैंपियनशिप में भारत के लिए सबसे अधिक पदक जीतना जैसी उपलब्धियां पहले ही इसका प्रमाण हैं।
उन्होंने कहा कि एसोसिएशन अरुणाचल प्रदेश में वुशु के प्रचार और विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराता है और सरकार, खेल अधिकारियों और जनता से निरंतर समर्थन की आशा की।
हिन्दुस्थान समाचार / तागू निन्गी

