बंगाईगांव में पति ने की पत्नी की नृशंस हत्या
Oct 31, 2024, 16:19 IST
| बंगाईगांव, (हि.स.) 31 अक्टूबर (हि.स.)। दिवाली पर बंगाईगांव में नृशंस हत्या की घटना घटी है। घटना बंगाईगांव के उत्तर बइटामारी के उलुबारीपारा गांव की है। शख्स ने पत्नी की चाकू मारकर हत्या कर दी। हत्यारे पति की पहचान कुमुद नाथ तथा पत्नी की जिंटी भुइयां नाथ (35) के रूप में हुई है।
दिल दहला देने वाली घटना बेडरूम में हुई। हत्या करने के बाद कुमुद नाथ फरार हो गया। कुमुद नाथ सल्फा (सरेंडर्ड उल्फा) का सदस्य है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश