गुवाहाटी में भारी मात्रा में जाली नोटों के साथ दो गिरफ्तार
गुवाहाटी, 13 नवंबर (हि.स.)। गुवाहाटी में भारी मात्रा में जाली नोटों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। असम पुलिस के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने आज बताया कि एफआईसीएन के लेनदेन के बारे में मिली सूचना के आधार पर असम पुलिस की एसटीएफ की एक टीम इनपुट को क्रियान्वित करने के लिए खानपाड़ा पहुंची। पुलिस टीम को देखते ही अपराधी अपनी मारुति सुजुकी ए-स्टार कार (एएस-02 एफ-8100) को तेजी से चलाते हुए कोइनाधरा-एपीएससी रोड की ओर भागने लगे। कार का पीछा किया गया और कोइनाधरा-एपीएससी रोड पर ही उसे रोक लिया गया। उसमें सवार दो लोगों को गिरफ्तार किया गया।
उक्त छापेमारी में बरामद सामान में 3,70,000 रुपये मूल्य के एफआईसीएन (नकली भारतीय मुद्रा नोट, जिनमें 500 मूल्य के 740 नोट थे) और एक मोबाइल फोन शामिल हैं। पकड़े गए लोगों की पहचान मोहम्मद साहिल अली (21, कामरूप) और हर्ष वाहलांग (20, रिभोई, मेघालय) के रूप में हुई है।
बाद में, मोहम्मद साहिल अली के नेतृत्व में उनके किराए के घर यानी 9 माइल, बारिडुआ, मेघालय में तलाशी ली गई। उक्त छापे में बरामद की गई वस्तुओं में 3,17,500 रुपये के अंकित मूल्य के एफआईसीएन (नकली भारतीय मुद्रा नोट, जिनमें 500 मूल्य के 635 नोट), एक एफआईसीएन प्रिंटिंग मशीन, 500 रुपये के आकार में काटे गए सफेद कागजों का एक बंडल, भूरे रंग के सेलो टेप से लिपटे एक बंडल सफेद प्रिंटिंग कागज और एक बंडल सफेद प्रिंटिंग कागज शामिल हैं।
दोनों छापों में बरामद की गई कुल जाली नोट 6,87,500 रुपये (छह लाख अस्सी सात हजार पांच सौ) और
एक चार पहिया वाहन शामिल हैं। आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश