कमलपुर में लगी भीषण आग, जला घर
Nov 25, 2024, 18:38 IST
| कामरूप, 25 नवंबर (हि.स.)। बाईहाटा चरिआली में कमलपुर के पास दुग्गुनपार में लगी भीषण आग में सत्येन काकती नामक एक व्यक्ति का घर जलकर राख हो गया। इस आग से घर के साथ ही मवेशी, मोटरसाइकिल आदि भी जल गए। घर में रखे गए सभी सामानों के साथ आवश्यक दस्तावेज आदि भी जलकर राख हो गए।
आसपास के लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि आग बुझने के बाद ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंचीं। अनुमान है कि आग से 5-6 लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश