आग में घर जलकर राख, लाखों का नुकसान
Nov 17, 2024, 14:34 IST
| बरपेटा (असम), 17 अक्टूबर (हि.स.)। बारपेटा जिले के सरभोग इलाके में लगी आग के दौरान एक व्यक्ति का पूरी तरह घर जलकर राख हो गया।
पुलिस ने रविवार को बताया कि बीती रात सरभोग के आमगुड़ी इलाके में नयन कलिता का घर आग की चपेट में आने से पूरी तरह जलकर राख हो गया। घटना के समय नयन कलिता के घर पर कोई मौजूद नहीं था। वही आग की वजह से पास के बापन कलिता और रवीन कलिता नामक व्यक्ति के घर का भी कुछ हिस्सा जल गया।
अग्निशमन की टीम जब तक पहुंची तब तक नयन कलिता का घर पूरी तरह जलकर राख हो चुका था। आग की वजह से लाखों रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ है। हालांकि, आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं लग पाई है। पुलिस ने आशंका व्यक्त किया है कि शॉर्ट सर्किट के वजह से आग लगी होगी।
हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी