home page

स्वास्थ्य मंत्री अशोक सिंघल ने की स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समग्र समीक्षा

 | 
स्वास्थ्य मंत्री अशोक सिंघल ने की स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समग्र समीक्षा


गुवाहाटी, 5 जुलाई (हि.स.)। असम के स्वास्थ्य मंत्री अशोक सिंघल ने शनिवार को जनता भवन स्थित अपने कार्यालय के सभाकक्ष में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के कार्यों की समग्र समीक्षा की। इस उच्च स्तरीय बैठक में विभाग के आयुक्त-सचिव डॉ. पी अशोक बाबू, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन-असम के अभियान संचालक डॉ. लक्ष्मणन एस., निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. उमेश फांगसो सहित अन्य शीर्ष अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में मंत्री सिंघल ने विभाग की विभिन्न योजनाओं, उनके क्रियान्वयन और समन्वय से जुड़े हालात की विस्तृत जानकारी ली। विशेष रूप से उन्होंने राज्य के विभिन्न जिलों में जापानी इंसेफलाइटिस के बढ़ते संक्रमण को गंभीरता से लेते हुए इसके नियंत्रण के लिए विभाग द्वारा उठाए गए कदमों की समीक्षा की।

स्वास्थ्य मंत्री ने यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि संक्रमित मरीजों के इलाज के साथ-साथ यह बीमारी किसी अन्य व्यक्ति तक न फैले। इसके लिए उन्होंने नियमित फॉगिंग, कीटनाशक छिड़काव और अन्य एहतियाती उपायों को और अधिक प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश दिए।

साथ ही, उन्होंने अक्टूबर से शुरू होने वाले विशेष टीकाकरण अभियान के तहत राज्य के संवेदनशील जिलों में वयस्कों को जापानी इंसेफलाइटिस का टीका देने के लिए विशेष उपाय करने को कहा।

स्वास्थ्य मंत्री सिंघल ने बैठक में चाय बागान क्षेत्रों के लिए शुरू की जा रही स्वास्थ्यवान श्रमिक योजना की भी समीक्षा की। इसके क्रियान्वयन में बागान प्रबंधकों के साथ-साथ स्थानीय युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।

बैठक में ‘स्वास्थ्य मेला’, ‘स्वास्थ्य सेवा दर्पण’, ‘टेली-मानस सेवा’, विभागीय पदों का पुनर्गठन, तबादलों की नीति, 'स्नेहस्पर्श' योजना जैसे विषयों पर भी चर्चा हुई। इसके अलावा, राज्य की नई आयुर्वेद नीति को भी औपचारिक रूप से स्वीकृति प्रदान की गई।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश