home page

जालुकबाड़ी विधानसभा क्षेत्र आधारित स्वास्थ्य शिविर संपन्न

 | 
जालुकबाड़ी विधानसभा क्षेत्र आधारित स्वास्थ्य शिविर संपन्न


जालुकबाड़ी विधानसभा क्षेत्र आधारित स्वास्थ्य शिविर संपन्न


जालुकबाड़ी विधानसभा क्षेत्र आधारित स्वास्थ्य शिविर संपन्न


गुवाहाटी, 5 दिसंबर (हि.स.)। कामरूप महानगर जिला प्रशासन और जिला स्वास्थ्य समिति के संयुक्त प्रयास से आज “शुश्रूषा सेतु” शीर्षक पांचवें विधानसभा क्षेत्र आधारित विशाल स्वास्थ्य शिविर का सफल समापन हुआ।

गुवाहाटी के पांडु स्थित विद्यामंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित इस शिविर में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक डॉ. लक्ष्मणन एस, मुख्यमंत्री के विशेष दायित्वप्राप्त अधिकारी हेमंत चौधरी, महानगर के जिला विकास आयुक्त पारिजात भुइयाँ, जालुकबाड़ी उप-जिला आयुक्त डॉ. जीवन कृष्ण गोस्वामी, पांडु क्षेत्र के कुल सात वार्ड पार्षद, जालुकबाड़ी उप-जिले के सहायक आयुक्त तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

18 वर्ष से कम आयु के बच्चों और किशोर-किशोरियों की प्रारंभिक रोग पहचान तथा आवश्यक चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से इस स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

जलुकबाड़ी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 11 वार्डों के विभिन्न विद्यालयों से कुल 2,389 बच्चों और किशोर-किशोरियों ने आज के शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों से नि:शुल्क चिकित्सा सेवा प्राप्त की। इनमें से 160 लोगों को उन्नत उपचार के लिए गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (जीएमसी एच) भेजा गया।

शिविर में बाल रोग, हृदय रोग, प्रसूति एवं स्त्रीरोग, त्वचा रोग, स्नायु रोग, आंख और दाँत के रोग, कान-नाक-गला (ईएनटी) रोग, बच्चों में विकास संबंधी विलंब, अस्थि रोग सहित पचाससे अधिक रोगों की नि:शुल्क जांच और परामर्श की व्यवस्था थी।

इसके अलावा उच्च रक्तचाप, मधुमेह और कैंसर आदि की नि:शुल्क जांच, योगासन तथा स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। शिविर में आभा कार्ड बनाने की भी सुविधा उपलब्ध थी।

हिन्दुस्थान समाचार / देबजानी पतिकर