home page

हरिनाम की गूंज से भक्तिमय हुआ ज्योति–विष्णु समन्वय क्षेत्र

 | 

शोणितपुर (असम), 19 जनवरी (हि.स.)। जामुगुरीहाट स्थित ज्योति–विष्णु समन्वय क्षेत्र इन दिनों हरिनाम की ध्वनि से गूंज उठा है। यहां श्रीमंत शंकरदेव संघ के 95वें अधिवेशन को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।

यह भव्य धार्मिक एवं सांस्कृतिक अधिवेशन 6 फरवरी से ज्योति–विष्णु समन्वय क्षेत्र में आयोजित होगा। अधिवेशन को लेकर स्थल पर उत्सव जैसा माहौल बन गया है और चारों ओर भक्ति एवं आध्यात्मिकता की अनुभूति हो रही है।

स्वयंसेवक और श्रद्धालु व्यवस्थाओं में जुटे हुए हैं, वहीं निरंतर हो रहे हरिनाम संकीर्तन से क्षेत्र पूरी तरह भक्तिरस में डूबा हुआ है। अधिवेशन में राज्य के विभिन्न हिस्सों से हजारों श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश