home page

शिशु शिक्षा समिति असम की प्रांतीय चिंतन बिंदु क्रियान्वयन बैठक हुई

 | 
शिशु शिक्षा समिति असम की प्रांतीय चिंतन बिंदु क्रियान्वयन बैठक हुई


गुवाहाटी, 20 अक्टूबर (हि.स.)। शिशु शिक्षा समिति, असम की प्रांतीय चिंतन बिंदु क्रियान्वयन बैठक आज यहां असम प्रकाशन भारती की सभागार में हुई। इसमें विद्या भारती पूर्वोत्तर क्षेत्र के संगठन मंत्री डॉ. पवन तिवारी, शिशु शिक्षा समिति, असम के अध्यक्ष कुलेंद्र कुमार भगवती, महासचिव जगन्नाथ राजबंशी, प्रांत संगठन मंत्री नीरव घेलानी, कार्यकारी परिषद के कई सदस्यों के अलावा कई चयनित प्रधानाचार्य और पूर्णकालिक कार्यकर्ता समेत पचास से अधिक लोग उपस्थित थे।

प्रचार प्रमुख मुकुटेश्वर गोस्वामी ने बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि कई सत्रों में आयोजित इस बैठक में विद्या भारती केंद्रीय समिति द्वारा निर्धारित बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई और शिशु शिक्षा समिति, असम और इसके अन्तर्गत संचालित निकेतनों को आगे बढ़ाने के लिए क्या-क्या कदम उठाए जा सकते हैं, इस पर दिशा निर्देश तैयार किए गए।

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय