home page

राज्यपाल ने किया पीजी बरुवा के निधन पर शोक व्यक्त

 | 

गुवाहाटी, 15 दिसंबर (हि.स.)। असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रतिष्ठित मीडिया दिग्गज प्रफुल्ल गोविंद बरुवा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

राज्यपाल आचार्य ने कहा कि ‘द असम ट्रिब्यून’ के स्वामी पीजी बरुवा का निधन न केवल मीडिया जगत बल्कि राज्य के सामाजिक जीवन के लिए भी अपूरणीय क्षति है। उन्होंने कहा कि बरुवा के दूरदर्शी नेतृत्व और आजीवन योगदान ने असम में जिम्मेदार पत्रकारिता को दिशा देने में अहम भूमिका निभाई। उनकी अनुपस्थिति राज्य के सामाजिक, सांस्कृतिक, साहित्यिक और पत्रकारिता जगत में सदैव खलेगी।

राज्यपाल ने कहा कि राज्य के प्रति उनकी अमूल्य सेवाओं को हमेशा याद रखा जाएगा और उन्होंने जो विरासत छोड़ी है, वह आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी रहेगी।

राज्यपाल ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की तथा शोक संतप्त परिवारजनों, उनके अनुयायियों और ‘द असम ट्रिब्यून’ परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश