home page

जुबीन गर्ग के समर्थन में गरिमा गर्ग, शिखा शर्मा के खिलाफ तीखी प्रतिक्रिया

 | 
जुबीन गर्ग के समर्थन में गरिमा गर्ग, शिखा शर्मा के खिलाफ तीखी प्रतिक्रिया


गुवाहाटी, 19 जनवरी (हि.स.): प्रसिद्ध गायक जुबीन गर्ग को लेकर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ जुबीन गर्ग की पत्नी गरिमा गर्ग ने कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने आज कहा कि शुरुआत में उन्होंने इन बयानों को गंभीरता से नहीं लिया, यह सोचकर कि संबंधित व्यक्ति मानसिक रूप से अस्थिर है, लेकिन सहनशीलता की भी एक सीमा होती है।

गरिमा गर्ग ने कहा कि जुबीन गर्ग जैसे सम्मानित व्यक्तित्व के प्रति इस तरह का अश्लील व्यवहार किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि ऐसी हरकत की उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी।

उन्होंने आरोप लगाया कि संबंधित महिला न तो असम से प्रेम करती है और न ही असमिया समाज के प्रति कोई सम्मान रखती है। गरिमा गर्ग का कहना है कि जुबीन गर्ग की छवि धूमिल करने के उद्देश्य से जानबूझकर यह बयानबाजी की गई।

गरिमा गर्ग ने जानकारी दी कि जुबीन गर्ग के चरित्र हनन के मामले में शिखा शर्मा के खिलाफ औपचारिक रूप से शिकायत दर्ज कराई गई है। उन्होंने कहा कि असम की सांस्कृतिक पहचान से जुड़े कलाकारों का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इसके खिलाफ कानूनी लड़ाई जारी रहेगी।

ज्ञात हो कि गुवाहाटी पुलिस ने आज गरिमा गर्ग तथा अन्य जुबीन प्रेमियों की शिकायत पर आखिरकार शिखा शर्मा को उनके पथारकुंवरी स्थित आवास से गिरफ्तार कर लिया।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश