एक महिला समेत चार ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार
मोरीगांव (असम), 15 नवंबर (हि.स.)। मोरीगांव जिले के मौराबारी इलाके में पुलिस की टीम ने ड्रग्स समेत चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें एक महिला तस्कर शामिल है।
पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि मौराबारी के तातिकटो नघरिया बस्ती इलाके में चलाए गए अभियान के दौरान 10 प्लास्टिक के छोटे-छोटे कंटेनर में ड्रग्स, नगद 50 हजार रुपये समेत चार ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार तस्कर की पहचान सैफुल इस्लाम, शरीफुल इस्लाम सद्दाम हुसैन और मरजीना खातून के रूप में की गई है। गिरफ्तार सभी आरोपित पुलिस की आंख में धूल झोंककर काफी लंबे समय से नगांव और मोरीगांव जिले में ड्रग्स का कारोबार चलाते आ रहे थे। घटना के संबंध में पुलिस एक प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार चारों तस्करों से सघन पूछताछ कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी