पशु तस्करी में शामिल चार गिरफ्तार
Oct 28, 2024, 17:36 IST
| होजाई (असम), 28 अक्टूबर (हि.स.)। होजाई जिला के लंका थानांतर्गत इलाके से पशु तस्करी मामले में शामिल चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने सोमवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जिले के अपराध शाखा और पुलिस द्वारा चलाये गये संयुक्त अभियान के दौरान 9 मवेशी समेत 4 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्कर दो वाहनों के जरिए 9 मवेशियों की तस्करी कर रहे थे।
बरामद किए गए सभी मवेशियों को मेघालय के पशु बाजार तक तस्कर ले जा रहे थे। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार सभी तस्करों से सघन पूछताछ कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी