चोरी की सामग्री समेत चार चोर गिरफ्तार
गुवाहाटी, 23 अक्टूबर (हि.स.) गुवाहाटी के उदालबाकरा पुलिस ने भारी मात्रा में चोरी की सामग्री समेत चार चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि विशेष अभियान के दौरान दिसपुर पुलिस थाना क्षेत्र के उदालबकरा पुलिस चौकी की एक ईजीपीडी टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छह माइल के पास एक डंप यार्ड पर छापा मारा।
आभियान के दौरन चोरी के 15 किलोग्राम विद्युत मुख्य लाइन तार (पुराना टुकड़े कटे हुए), 13 किलो वजनी विद्युत मेन लाइन तार (नया), प्लास्टिक कवर के साथ 25 किलोग्राम केबल तार, 13 किलो तांबे के तार, 12 नग एसी पाइप, दो लाल रंग की 24 वोल्ट की बैटरी, एक लाल रंग का बजाज वाटर पंप, 45 नग कढ़ाई (कच्चा लोहा), 2 नग शॉवर ट्यूब के साथ पानी का नल बरामद किया गया है।
इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार चारों आरोपितों की पहचान मैदुल इस्लाम (21), जुनाब अली (32), जुकबर अली (26) और बिलाल हुसैन (35) के रूप में की गई है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी