लखीपुर एवं गुवाहाटी से चार अपहरणकर्ता गिरफ्तार
ग्वालपाड़ा (असम), 09 अक्टूबर (हि.स.)। पुलिस ने ग्वालपाड़ा जिले के लखीपुर और गुवाहाटी से चार शातिर अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आज बताया कि ग्वालपाड़ा की लखीपुर पुलिस और गुवाहाटी की भगदत्तपुर पुलिस ने छापा मारकर चारों शातिर अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया। अपहरणकर्ताओं की पहचान लखीपुर थाना क्षेत्र के मोफिदुल इस्लाम, भीमखोपा के रफीकुल शेख, वेस्टपारा के शरीफुल इस्लाम और हातिमुरा के मिजानुर रहमान के रूप में हुई है।
उल्लेखनीय है कि अपहरणकर्ताओं ने एक अक्टूबर को गुवाहाटी से अमित कुमार सिन्हा नामक उबर चालक का अपहरण किया था और एक करोड़ रुपये के फिरौती की मांग की थी। मेघालय के दक्षिण गारो हिल्स जिले में अपहरणकर्ताओं ने उबर चालक अमित कुमार सिन्हा का अपहरण कर उन्हें बंधक बना लिया। उबर चालक अमित कुमार सिन्हा को अगले दिन मेघालय के दक्षिण गारो हिल्स से पुलिस ने एक कार से बचाया था। सिन्हा की पत्नी अनिंदिता राजकुमारी ने दिसपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। दिसपुर पुलिस ने दर्ज प्राथमिकी के आधार पर तलाशी जारी रखी। आखिरकार भगदत्तपुर पुलिस और लखीपुर पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश