बिश्वनाथ में छठ पर्व नहाय खाय के साथ होगा आरंभ, घाटों पर बेदी बनाने में जुटे श्रद्धालु
बिश्वनाथ (असम), 04 नवंबर (हि.स.)। बिश्वनाथ जिले में सूर्योपासना एवं आस्था के महापर्व छठ पूजा की रौनक देखते ही बन रही है। जिले के सभी घाटों पर व्रतधारियों के लिए व्यवस्था अंतिम चरण में है। जिले के मुख्य सदर बिश्वनाथ चारिआली शहर में सोमवार को श्रद्धालु छठ की सामग्री के साथ नहाय खाय के लिए लौकी खरीदते दिखाई दिए। विशेष बात यह है कि दूसरे दिन की तुलना में बाजार में सोमवार को सामग्री तथा लौकी की कीमत काफी अधिक देखी गयी।
व्रतधारी उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए नीति नियम और विधिवत रूप से कार्य में लगे हुए नजर आ रहे हैं। बुधवार को खरना के बाद 36 घंटा निर्जला व्रत का शुभारंभ हो जाएगा। प्रायः सभी व्रतियों के पुत्र तथा पति छठ घाट पहुंच कर छठ मईया की पूजा के लिए बेदी बनाते हुए दिख रहें हैं। बिश्वनाथ चारिआली के आमबाड़ी में स्थित श्रीश्री केंद्रीय छठ पूजा घाट पर 250 व्रतधारी और पश्चिम चाराली छठ पूजा समिति के फलफली बाकरी में प्रायः 400 व्रतधारी छठ मइया के आराधना में शामिल होंगे। पूजा समिति ने व्रतियों के लिए सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है।
उल्लेखनीय है कि असम-अरुणाचल प्रदेश के सीमावर्ती डफलागढ़, हेलम, बेदेती, बरगांग, मोनाबाड़ी, बाघमारी, सतिया, ईटाखोला और बिश्वनाथ घाट में भी आस्था का महापर्व छठ की तैयारी जोरों पर है।
----------------
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय