नौ व्यापारिक प्रतिष्ठान जलकर राख, लाखों का नुकसान
बरपेटा (असम), 24 अगस्त (हि.स.)। बरपेटा जिले के बाघबर साप्ताहिक बाजार में लगी आग के दौरान देखते ही देखते नौ व्यापारिक प्रतिष्ठान पूरी तरह जलकर राख हो गये। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि बाघबर साप्ताहिक बाजार में आग लगने की खबर मिलते ही मौके पहुंची अग्निशमन की टीम ने स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से जब तक आग पर काबू पाया तब तक नौ व्यापारिक प्रतिष्ठानों में मौजूद सामान जलकर कर राख हो गया।
आग लगने की वजह से 600 मन से अधिक पटसन जलकर राख हो गया। आग के दौरान साहेब हुसैन, सद्दाम हुसैन, मतलेब अली, जैनाल आवेदीन, हजरत अली, बारेक अली, फालू मियां, अलाउद्दीन और कादिर अली का व्यापारिक प्रतिष्ठान पूरी तरह जलकर राख हो गया। आग की वजह से लाखों रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ है।
हालांकि, आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं लग पाई है। पुलिस ने आशंका व्यक्त किया है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ है।
हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी