मोरीगांव में हाईवे पर कपड़ों से लदे ट्रक में लगी आग
यह आग मोरीगांव जिले में धरमतुल थाने के थेरागुड़ी में राष्ट्रीय राजमार्ग 37 पर लगी।
Updated: Nov 18, 2024, 17:47 IST
| मोरीगांव में राजमार्ग पर एक ट्रक में भीषण आग लग गई। यह आग मोरीगांव जिले में धरमतुल थाने के थेरागुड़ी में राष्ट्रीय राजमार्ग 37 पर लगी।
पुलिस ने आज बताया कि जिस ट्रक (एनएल- 07ए- 1158) में आग लगी थी, उसमें कपड़े लदे थे। ट्रक गुवाहाटी से डिमापुर जा रहा था।
आशंका जताई जा रही है कि बीती रात ट्रक के डिमापुर की ओर जाते समय एक पहिया फटने से आग लगी। आग लगते ही सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।
बाद में फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया, लेकिन ट्रक और ट्रक में रखे सारे कपड़े जलकर राख हो गए। हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ है।