home page

बेटे का रिजल्ट लेने स्कूल पहुंचे पिता की हार्ट अटैक से मौत

 | 

जोरहाट (असम), 18 जनवरी (हि.स.)। जीवन की अनिश्चितता को दर्शाने वाली एक हृदयविदारक घटना में आज जोरहाट में एक व्यक्ति की उस समय हार्ट अटैक से मौत हो गई, जब वे अपने बेटे का परीक्षा परिणाम लेने विद्यालय पहुंचे थे।

मृतक की पहचान दीपांकर बरदलै के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विद्यालय परिसर में पहुंचने के कुछ ही देर बाद वह अचानक गिर पड़े।

घटना के तुरंत बाद उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इस अचानक हुई मौत से विद्यालय परिसर सहित पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। शिक्षक, छात्र और स्थानीय लोग इस दुखद घटना से स्तब्ध हैं ।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश