home page

मानकाचर में डंपर में लगी आग

 | 

मानकाचर (असम), 28 नवंबर (हि.स.)। मानकाचर में एक डंपर में लगी भीषण आग के चलते डंपर जलकर राख हो गया। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि मानकाचर के कुमारगाती पूरना बाजार में यह आग लगी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार डंपर पर 11,000 वोल्ट करंट प्रवाहित बिजली की तार गिर गई। जिससे डंपर जल उठा।

स्थानीय लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पा लिया। मौके पर बिजली विभाग के कर्मचारी पहुंचकर बिजली के तारों की मरम्मत में जुट गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश