home page

बरपेटा पुलिस के अभियान में बड़ी मात्रा में हेरोइन के साथ मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार

 | 

बरपेटा (असम), 05 नवंबर (हि.स.)। बरपेटा जिलांतर्गत हाउली पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस कार्रवाई में भारी मात्रा में हेरोइन के साथ एक ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार ड्रग्स तस्कर की पहचान हाउली के बागईजान पारा निवासी इब्राहिम अली के रूप में हुई है।

पुलिस सूत्रों ने आज बताया है कि गुप्त सूचना के आधार पर हाउली पुलिस थाने के प्रभारी राजीव नेयोग के नेतृत्व में बागाईजान पारा में मादक पदार्थ रोधी अभियान चलाया गया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने प्लास्टिक की दो साबुनदानी से भारी मात्रा में हेरोइन बरामद की। पुलिस ने गिरफ्तार ड्रग्स तस्कर के घर पर भी छापा मारा जहां से इतनी भारी मात्रा में हेरोइन जब्त की। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर ड्रग्स तस्कर के विरुद्ध आगे की कार्रवाई जारी रखे हुए है।

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय