भारी मात्रा में मादक पदार्थ के साथ तस्कर गिरफ्तार
कछार, (असम), 04 नवंबर (हि.स.)। कछार पुलिस ने भारी मात्रा में मादक पदार्थ के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। पुलिस में आज बताया कि विश्वसनीय खुफिया जानकारी के आधार पर कछार पुलिस ने धोलाई थानाक्षेत्र के लैलापुर में मादक पदार्थों के परिवहन के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया।
आइजोल से आ रहे एक 1109 ट्रक (एएस- 28 एसी- 1449) को रोका और एक व्यक्ति अब्दुल अलीम (27 वर्ष, बाक्सा) को गिरफ्तार किया। वाहन की सावधानीपूर्वक तलाशी के दौरान पुलिस टीम ने उसके कब्जे से 30 साबुनदानी बरामद किए, जिनमें संदिग्ध रूप से 375 ग्राम हेरोइन और 20 हजार याबा टैबलेट्स थे।
संदिग्ध मादक पदार्थ वाहन में विशेष रूप से बनाए गए गुप्त कक्षों में रखा गया था। काले बाजार में मादक पदार्थ की कीमत लगभग सात करोड़ रुपये है। मादक पदार्थ की यह खेप अवैध रूप से आइजोल, मिजोरम से लाई गई थी। मामले की आगे की जांच जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश