बिजनी में ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार
Oct 19, 2024, 17:04 IST
| चिरांग (असम), 19 अक्टूबर (हि.स.)। चिरांग जिले के बिजनी के दहलापारा टोल प्लाजा के पास शनिवार को पुलिस ने ड्रग्स के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार तस्कर की पहचान बंगाईगांव जिले के जामदाहा नंबर 1 निवासी जिन्नत अली (21) के रूप में हुई है।
तस्कर के कब्जे से ड्रग्स से भरा एक साबुनदानी, ड्रग्स से भरे दो कंटेनर, दो खाली कंटेनर तथा एक सिरिंज जब्त की गई। साबुनदानी और कंटेनरों के साथ जब्त ड्रग्स की मात्रा 35.95 ग्राम है। पुलिस ने इस संदर्भ में कानूनी प्रक्रिया शुरू की है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश