home page

तमारहाट में ब्राउन शुगर के साथ तस्कर गिरफ्तार

 | 
तमारहाट में ब्राउन शुगर के साथ तस्कर गिरफ्तार


गुवाहाटी, (असम), 24 नवंबर (हि.स.)। धुबड़ी जिले के तमारहाट में पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान जारी है। पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ एक व्यक्ति को छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया।

पुलिस ने रविवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बीती रात छापामारी कर ब्राउन शुगर तस्कर के साथ एक को गिरफ्तार किया गया। हिरासत में लिए गए तस्कर की पहचान मध्यमपेटला गांव के जियारुल रहमान के रूप में हुई है। पुलिस ने युवक के पास से करीब 80 ग्राम ब्राउन शुगर से भरे साबुनदानी और चार खाली कंटेनर बरामद किए हैं। युवक पर लंबे समय से तमारहाट के अलग-अलग हिस्सों में ब्राउन शुगर का कारोबार चलाने का आरोप है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश