home page

कुख्यात ड्रग माफिया को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 | 

नगांव (असम), 25 अक्टूबर (हि.स.)। नगांव जिले के कुख्यात ड्रग्स माफिया सद्दाम हुसैन को धिंग पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस उपाधीक्षक संजीवन गर्ग के नेतृत्व में धिंग और आहोमगांव पुलिस के नेतृत्व में चलाए गए संयुक्त अभियान में टुकटुकी के कुख्यात ड्रग्स माफिया सद्दाम हुसैन को एक पैकेट ड्रग्स और छह तंबाकू की डिब्बी के साथ शिलपुखुरी से गिरफ्तार किया गया। वह लंबे समय से अपनी पत्नी के साथ इलाके में ड्रग्स का कारोबार चला रहा था।

ज्ञात हो कि सद्दाम कई बार पकड़ा गया और जेल भी गया। जब सद्दाम जेल में था, तब उसकी पत्नी ड्रग्स का कारोबार करती थी। दोनों के जेल से वापस आकर धंधा चलाने पर पत्नी को भी पकड़ा गया है और जेल भी भेजा गया है। धिंग पुलिस अधिक जानकारी के लिए पूछताछ कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश