नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला गायक गिरफ्तार
गुवाहाटी, 21 जनवरी (हि.स.)। नौकरी दिलाने का झांसा देकर कई लोगों से धोखाधड़ी कर धन ऐंठने के आरोप में दिसपुर पुलिस ने एक कथित गायक बाणी मेधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, आरोपित ने रोजगार दिलाने का भरोसा देकर कई युवाओं से प्रोसेसिंग फीस और अन्य खर्चों के नाम पर मोटी रकम वसूली। बाद में जब किसी को भी नौकरी नहीं मिली और आरोपित से संपर्क नहीं हो पाया, तब पीड़ितों को ठगी का एहसास हुआ।
पीड़ितों की शिकायतों के आधार पर दिसपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और इसके बाद बाणी मेधी को गिरफ्तार किया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपित ने नौकरी की तलाश में लगे लोगों की मजबूरी का फायदा उठाया।
पुलिस ने बताया कि मामले में आगे की जांच जारी है। ठगी की कुल राशि, अन्य पीड़ितों की संख्या और किसी अन्य की संलिप्तता का पता लगाया जा रहा है। आरोपित को अदालत में पेश कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

